Bhimtal News: स्टंट का शौक पड़ा भारी, वाहन सीज

Bhimtal News
शेयर करे-

For Latest Bhimtal News Click Here

Bhimtal News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले रैश ड्राइविंग/स्टंट करने वाले बाइकर्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। उनके निर्देश पर सभी थाना, यातायात, और सीपीयू प्रभारी लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं। थाना अध्यक्ष भीमताल जगदीप सिंह के नेतृत्व में, पुलिस ने भीमताल नौकुचियाताल रोड पर चेकिंग की। इस दौरान, एक युवक साबिर पुत्र मोहम्मद जाकिर निवासी गोरखपुर भीमताल को इंस्टाग्राम पर रीच बढ़ाने के लिए स्कूटी पर खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए पकड़ा गया। उसके वाहन को सीज कर दिया गया और भविष्य में ऐसा करने से मना किया गया। इसी दिन, जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 531 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से 391 चालकों से जुर्माना वसूल किया गया, 20 वाहन सीज किए गए, और 17 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए। कुल मिलाकर 2,20,500 रुपये का राजस्व जमा हुआ।
अपीलरू नैनीताल पुलिस सभी युवाओं से अनुरोध करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और दोपहिया वाहनों पर खतरनाक स्टंटबाजी से बचें। सुरक्षित सड़कें ही सभी की सुरक्षा की गारंटी हैं।ख़तरनाक करतब (स्टंट) आपको अस्पताल भेज सकता है और जेल भी।

Bhimtal News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *