Champawat News: तीन साल के बच्चे पर झपटा गुलदार, हालत गंभीर

New Tehri News
शेयर करे-

Champawat News: चंपावत में गुलदारों के बढ़ते हमलों ने स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बना दिया है। लोहाघाट के रायकोट कुंवर गांव में एक तीन वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया। घटना के समय बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था, जब गुलदार उसे उठा ले गया।

गुलदार के हमले की आवाज सुनकर बच्चे के परिजन और ग्रामीण तुरंत दौड़े और गुलदार का पीछा किया। हालांकि, गुलदार करीब 200 मीटर दूर खेत में बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घायल बच्चे को तत्काल लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे के सिर और चेहरे पर गंभीर घाव हैं, लेकिन उसकी हालत स्थिर है।

इस घटना से पहले, बागेश्वर जिले की कांडा तहसील में एक तीन वर्षीय बच्ची और उधमसिंह नगर के नानकमत्ता में 14 साल के किशोर की गुलदार के हमले में जान चली गई थी। अब, लोहाघाट की इस घटना ने ग्रामीणों में भय और आक्रोश उत्पन्न कर दिया है।

ग्राम प्रधान प्रदीप कुंवर ने कहा कि घर के पास गुलदार का हमला गंभीर स्थिति है। ग्रामीण दहशत में हैं और उन्होंने वन विभाग व प्रशासन से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

 

Champawat News

 

For Latest Champawat News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *