Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ, बॉक्सिंग छात्रावास की घोषणा

Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ, बॉक्सिंग छात्रावास की घोषणा
शेयर करे-

Uttarakhand: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वन चेतना केंद्र स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम, चकरपुर में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने चकरपुर स्टेडियम में बॉक्सिंग छात्रावास बनाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने देशभर से आए खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड को खेलभूमि के रूप में राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए यह आयोजन एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि 16 करोड़ रुपये की लागत से विकसित चकरपुर स्टेडियम विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जो युवाओं को उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करेगा।

उन्होंने बताया कि इस बार उत्तराखंड ने अब तक 19 स्वर्ण पदकों सहित कुल 81 पदक हासिल किए हैं। मुख्यमंत्री ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल विजेता कपिल पोखरिया, वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक विजेता विवेक पांडे और फुटबॉल में रजत पदक विजेता अजय बिष्ट समेत कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के पारंपरिक खेलों को नई पहचान मिल रही है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के राष्ट्रीय खेलों में पहली बार योग और मलखंब जैसे पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। मलखंब को केवल एक खेल नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक संतुलन का प्रतीक बताते हुए उन्होंने इसे संजोकर रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मेयर रुद्रपुर विकास शर्मा, खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा और जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Uttarakhand

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *