Uttarakhand के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने बाबा केदार से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और मंगल हेतु प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने देशभर से आए श्रद्धालुओं, स्थानीय दुकानदारों और सम्मानित पुरोहितगणों से भी बातचीत की और व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष की आपदा के बावजूद प्रशासन द्वारा किए गए बेहतर प्रबंधों की वजह से केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar