Dehradun News: चीन में फैले एचएमपीवी (ह्मयूमन मेटा न्यूमोवायरस) संक्रमण ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। उत्तराखंड में इस वायरस के तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसके बाद राज्य में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य निदेशालय ने वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत राज्य भर के अस्पतालों को संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखंड की प्रभारी डीजी हेल्थ डॉ. सुनीता टम्टा ने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा और निमोनिया के उपचार के लिए आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं जैसे आइसोलेशन बेड, वार्ड, आईसीयू, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
इसके अलावा, सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल्स, कंबाइंड चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयां, चिकित्सा उपकरण और आवश्यक चिकित्सा स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों और सामुदायिक स्तर पर सर्दी, खांसी, बुखार और निमोनिया से पीड़ित मरीजों की सघन निगरानी करने का भी निर्देश दिया है।
विभाग ने अस्पतालों में तैयारी के साथ-साथ आम जनता के लिए भी कुछ जरूरी गाइडलाइंस जारी की हैं ताकि वायरस के फैलाव को रोका जा सके।
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखें, खांसी और जुकाम जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें, और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सतर्क रहें।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar