Dehradun News: एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे अमित शाह

Dehradun News
शेयर करे-

Dehradun News: गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आज दोपहर करीब 12 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। सीएम धामी ने शाह को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद अमित शाह सीधे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी के लिए रवाना हो गए, जहां वे भारतीय लोक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद करेंगे।

गृह मंत्री के दौरे को लेकर राज्य सरकार ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। मसूरी अकादमी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पुलिस, यातायात प्रबंधन, और आपातकालीन सेवाएं मुस्तैद की गई हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।

वहीं, गृह मंत्री के उत्तराखंड आगमन का विरोध करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने देहरादून में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने काले गुब्बारे हवा में उड़ाने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन भेज दिया।

 

 

Dehradun News

 

 

For Latest Haldwani News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *