Dehradun News: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। वहीं, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है और इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, 11 जनवरी से 12 जनवरी की दोपहर तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश और हिमपात की गतिविधियां हो सकती हैं। इसके साथ ही, उन्होंने गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना भी व्यक्त की है।
प्रदेश में शीतलहर की चपेट में आने से सुबह और शाम को ठंड में बढ़ोतरी हो गई है, जिससे लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। हालांकि, लोग दोपहर में गुनगुनी धूप का आनंद लेते भी देखे जा रहे हैं।
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इनमें से देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत और उधम सिंह नगर में भी गरज के साथ बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश से कोहरे और पाले में कमी आ सकती है, साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar