Dehradun News: मुख्यमंत्री ने 157 मेधावी छात्र-छात्राओं को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण यात्रा पर रवाना किया

Dehradun News
शेयर करे-

Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय, नानूरखेड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में हाईस्कूल परीक्षा 2024 के टॉपर 157 छात्र-छात्राओं के दल को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण यात्रा पर रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह भ्रमण उनके व्यक्तित्व और सोच के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं भ्रमण के दौरान उत्तराखंड की विशिष्टताओं, संस्कृति, धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों से लोगों को परिचित कराएंगे।

मुख्यमंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “उत्तराखंड आज कई ऐसे निर्णय ले रहा है, जो देशभर के लिए आदर्श साबित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन फैसलों को अपनी हालिया सभा में प्रोत्साहित किया था, और उन्हें उत्तराखंड में विकास का महायज्ञ करार दिया था।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे जहां भी जाएं, उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर राज्य की पवित्र नदियों, देवस्थानों, मौसम और पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी साझा करें।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शीतकाल के दौरान उत्तराखंड के चार धामों के कपाट बंद हो जाते हैं, लेकिन अब राज्य सरकार ने शीतकालीन यात्रा शुरू कर दी है। इस यात्रा के माध्यम से छात्र-छात्राएं अन्य राज्यों में यह संदेश भी पहुंचा सकते हैं कि शीतकालीन गद्दी पर भी लोग दर्शन कर पुण्य प्राप्त कर सकते हैं।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह पहल पहली बार हो रही है, जब राज्य सरकार अपने प्रदेश के ब्लॉक स्तर के टॉपर छात्रों को शैक्षिक भ्रमण पर भेज रही है। इस दौरान छात्रों को IIT, NIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के अलावा विभिन्न राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों से भी मिलने का अवसर मिलेगा।

शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि उत्तराखंड देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल है, जहां अपार आईडी तैयार की जा रही है। अब तक राज्य में 45 प्रतिशत छात्रों की अपार आईडी बन चुकी है, और अगले शैक्षिक सत्र से सरकार सभी छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ कॉपियां भी प्रदान करेगी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ, राजपुर विधायक खजान दास, कैंट विधायक सविता कपूर, शिक्षा विभाग के सचिव रविनाथ रमन, महानिदेशक झरना कमठान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

 

Dehradun News

 

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *