Dehradun News: उत्तराखण्ड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित बैडमिंटन हाल में इंडियन कॉम्बैट लीग (आईसीएल) सीजन-8 का भव्य आयोजन 14 एवं 15 दिसंबर को होगा।आयोजन सचिव एवं गेम्स कमेटी के निदेशक सतीश जोशी ने बताया कि 2 दिन तक चलने वाले देश के इस चर्चित आयोजन में 16 राज्यों के 254 चयनित फ़ाइटर अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगे। जोशी ने बताया कि विभिन्न भार वर्गों मे महिला एवं पुरुष फ़ाइटर पहली बार आईसीएल में प्रायोजित की जा रही टायटल बेल्ट के लिए अपनी क़िस्मत आज़मायेंगे। बेस्ट महिला एवं
पुरुष फ़ाइटर को नक़द धनराशि भी दी जाएगी। क्रीड़ा भारती उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री अरुण कुमार सूद ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों से उत्तराखंड आ रहे खिलाड़ियों एवं आफ़िशियल्स के रहने, खाने और ट्रांसपोर्ट की बेहतर व्यवस्था की गई है। परेड ग्राउंड के बैडमिंटन हाल में आयोजन किया जायेगा। आईसीएल के इस आठवें सीजन में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।
आयोजन सचिव सतीश जोशी ने कहा कि इंडियन कॉम्बेट लीग के इस भव्य आयोजन का उद्घाटन 14 दिसंबर को उत्तराखंड सरकार के वित्त, संसदीय कार्य एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे। 2 दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय चैंपियन महेश नेगी, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व खेल मंत्री एवं द्रोणाचार्य अवार्डी नारायण सिंह राणा, राज्य श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री कैलाश पंत सहित मुए थाई इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव एवं विश्व स्तरीय कोच श्रीराम चौधरी, उत्तराखण्ड के स्टार एमएमए खिलाड़ी अंगद बिष्ट, श्री बालाजी एग्रो सीड्स के चेयरमैन खेमेन्द्र गंगवार, आईसीएल सीईओ आर के भारत, नेशनल मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के निदेशक भूपेन्द्र कुमार , अध्यक्ष नीरज मेहरा, एशियन पदक विजेता खिलाड़ी प्रज्ञा जोशी, प्रीति सरकार, नीलेश जोशी सहित कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय हस्तियाँ शामिल होंगी।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar