Dehradun News:उत्तराखण्ड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी और क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित बैडमिंटन हॉल में आज इण्डियन कॉम्बैट लीग (आईसीएल) सीजन-8 का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के वित्त, संसदीय कार्य और शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की। इस बार की लीग में देशभर से 16 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो मार्शल आर्ट्स के विभिन्न रूपों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
अपने उद्घाटन भाषण में वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने खिलाड़ियों से खेल को धैर्य, अनुशासन और खेल भावना से खेलने की अपील की। उन्होंने कहा, ष्उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों के लिए एक विशेष खेल नीति बना रही है, जिसका उद्देश्य उन्हें बेहतर सुविधाएं और अवसर प्रदान करना है।ष् मंत्री अग्रवाल ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए इस बड़े खेल आयोजन को देहरादून में आयोजित करने के प्रयासों को राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
उद्घाटन अवसर पर वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने टॉप 7 फाइटर्स को टाइटल बेल्ट का विमोचन किया। यह बेल्ट विजेताओं को उनकी कड़ी मेहनत और खेल में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदान की गई। इस तरह के आयोजनों से राज्य में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और उन्हें अपने कौशल को दिखाने का एक बेहतरीन मौका मिलेगा।
समारोह में उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, राज्यमंत्री कैलाश पंत, और सतीश जोशी (निदेशक एवं कार्यक्रम संयोजक) सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी हरीश कोठारी, मुए थाई इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव श्रीराम चैधरी, सीईओ आर के भारत, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रज्ञा जोशी, खेमेन्द्र गंगवार, और भूपेन्द्र भारत ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
यह दो दिवसीय इण्डियन कॉम्बैट लीग 15 दिसंबर को समाप्त होगी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व खेल मंत्री एवं द्रोणाचार्य अवार्डी नारायण सिंह राणा शामिल होंगे।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar