Dehradun News: नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। रविवार को सभी जिलाधिकारी नगर निगमों में पार्षद और नगर पालिका व नगर पंचायतों में वार्ड सदस्यों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी करेंगे। इसके बाद, सात दिन के भीतर आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा।
अपर निदेशक शहरी विकास, डॉ. ललित नारायण मिश्र ने शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजकर इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए। पत्र में कहा गया कि रविवार तक नगर निकायों में वार्ड सदस्य और पार्षद पदों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी, और आगामी सात दिन में इन पर आई आपत्तियों का निराकरण कर रिपोर्ट निदेशालय को भेजनी होगी।
आरक्षण के लिए ओबीसी श्रेणी के पदों का निर्धारण एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा। निदेशालय की ओर से नगर निगम मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है, और जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी।
निकाय चुनावों की तेजी से हो रही तैयारियों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग दिसंबर के अंत तक आचार संहिता लागू कर देगा, और जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में चुनाव होने की संभावना है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar