Dehradun News: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने आज 11 नगर निगमों के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया। यह संकल्प पत्र पार्टी मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सार्वजनिक किया गया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि उत्तरायण का समय है और इस शुभ अवसर पर कई महत्वपूर्ण कार्य शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सबसे पहले राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा।
सीएम धामी ने आगे कहा कि 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे, जबकि 23 जनवरी को नगर निगम के चुनाव होंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी, और भाजपा की सरकार पुनः सत्ता में आएगी।
संकल्प पत्र में प्रदेश स्तर पर एक संकल्प पत्र और 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र शामिल हैं।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar