Dehradun News: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना दिसंबर के अंत तक जारी होने की संभावना है। 10 दिसंबर को नगर निकायों के ओबीसी आरक्षण अध्यादेश को मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार ने चुनाव प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में, गुरुवार रात को उत्तराखंड शासन ने उत्तराखण्ड नगरपालिका/नगर पंचायत (स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली, 2024 और उत्तराखण्ड नगर निगम (स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली, 2024 को जारी कर दिया है। इस संबंध में उप सचिव प्रदीप कुमार शुक्ल ने पत्र जारी किया है।
सरकार ने नगर निकायों के आरक्षण की नियमावली को शहरी विकास निदेशालय को भेज दिया है। उप सचिव प्रदीप कुमार शुक्ल की ओर से शहरी विकास विभाग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि स्थानीय नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 के संदर्भ में नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में स्थानों और पदों का आरक्षण तय करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर जल्द से जल्द शासन को भेजा जाए, ताकि चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
नियमावली के अनुसार, आरक्षण की सूची तैयार होने के बाद जनता से आपत्तियां मांगी जाएंगी। इन आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और उसके बाद फाइनल आरक्षण सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद आरक्षण की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी, जो चुनाव कराने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
For Latest News Updates Clicik Here
Chief Editor, Aaj Khabar