Dehradun News: प्रदेश में 102 स्थानीय नगर निकायों के चुनाव अब अगले वर्ष होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगर निकायों की निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने के लिए जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र से यह संकेत मिल रहे हैं कि चुनाव की प्रक्रिया आगामी वर्ष में शुरू होगी।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, निकाय क्षेत्रों में एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे मतदाता 8, 9 और 10 दिसंबर को निर्धारित प्रपत्र भरकर अपने नाम निर्वाचक नामावली में शामिल करवा सकते हैं। इस प्रक्रिया को 15 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा, और इसके बाद इन नामों को निकायों की मतदाता सूची में दर्ज कर दिया जाएगा।
राज्य शासन ने पहले उच्च न्यायालय में शपथ पत्र दायर किया था कि नगर निकाय चुनाव 25 दिसंबर तक आयोजित कराए जाएंगे, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह संभव नहीं लगता है। नगर निकायों में ओबीसी आरक्षण के लिए निकाय अधिनियम में संशोधन अध्यादेश अभी लंबित है, और आरक्षण नियमावली को भी मंजूरी मिलनी बाकी है। इसके अलावा, आरक्षण का निर्धारण होने में भी कम से कम एक सप्ताह का समय लगने की संभावना है, जिससे चुनाव की तिथियों में देरी होना तय है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि आगामी चुनाव को देखते हुए सभी नगर निकायों की निर्वाचक नामावली में उन व्यक्तियों के नाम शामिल किए जाएं, जो एक जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। निर्वाचक नामावली में परिवर्धन, संशोधन और विलोपन की प्रक्रिया नामांकन की अंतिम तिथि तक जारी रहेगी।
निर्वाचक नामावलियों में नए मतदाताओं के नाम शामिल करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। आयोग ने इस संबंध में समय सारणी जारी की है, और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वर्तमान निर्वाचक नामावली नगर निकाय, तहसील और जिला मुख्यालय पर आम जनता के लिए उपलब्ध कराई जाए। यह जानकारी आयोग की वेबसाइट पर 5 जनवरी से उपलब्ध होगी।
नामावलियों में नए मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने के लिए संगणक और संबंधित कर्मचारी 8, 9 और 10 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, प्रपत्र नगर निकाय, तहसील और जिला स्तर पर भी प्राप्त किए जा सकेंगे। आयोग ने यह कार्यवाही 15 दिसंबर तक पूरी कराने का निर्देश दिया है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar