Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर पीएम व गृह मंत्री ने दी शुभकामनाएं

Dehradun News
शेयर करे-

For Latest Dehradun News Click Here

Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज जन्मदिन है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बधाई दी। सोशल मीडिया पर भी मुख्यमंत्री धामी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने अपने जन्मदिन के मौके पर देहरादून स्थित श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में सपरिवार पूजन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धामी को उत्तराखंड के विकास के लिए उनके प्रयासों की सराहना की और उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। गृह मंत्री अमित शाह ने भी धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड विकास और गरीब कल्याण के सुनहरे दौर से गुजर रहा है।

मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा बदरीनाथ, केदारनाथ और अन्य मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और हवन आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की दीर्घायु और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गई। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बदरीनाथ में रावल, आचार्य और वेदपाठियों के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से महाभिषेक पूजा की गई, और केदारनाथ में षोडशोपचार एवं रूद्राभिषेक पूजा संपन्न हुई। उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भी सभी मंदिरों में विशेष पूजा आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री के सुदीर्घ जीवन और देश की कुशलता की कामना की जाएगी।

Dehradun News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *