Dehradun News: बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन

Dehradun News
शेयर करे-

Dehradun News: उत्तराखंड में क्रिसमस और नए साल से पहले ठंड का असर बढ़ गया है। सोमवार को राज्य के पर्वतीय जिलों में हुई बर्फबारी और बारिश के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई बूंदाबांदी ने तापमान में भारी गिरावट दर्ज की।

सोमवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, और राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी रहा। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई। देहरादून जिले के चकराता और मसूरी में भी सीजन का दूसरा हिमपात देखने को मिला। इसके चलते पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया।

मौसम के बदलाव से पर्वतीय क्षेत्रों का तापमान और भी गिर गया। बदरीनाथ में न्यूनतम तापमान -8 और अधिकतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नीति घाटी में अधिकतम तापमान -11 और न्यूनतम -6 डिग्री, गंगोत्री में -19, जबकि केदारनाथ में -11 डिग्री तापमान रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज भी बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। विशेष रूप से देहरादून के पर्वतीय इलाकों, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।

 

Dehradun News

 

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *