For Latest Dehradun News Click Here
Dehradun News: पहचान छिपाकर किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी किशोरी की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। किशोरी के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने राशिद और साकिर नाम के दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था जिसके बाद उन्हें धर दबोच लिया गया। बीते दिनों एक पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दिन से उनकी 17 वर्षीय बेटी गुमसुम रह रही थी।
पिता ने जब बेटी से कारण पूछा तो वह रोने लगी और उसने पूरा घटनाक्रम परिजनों को बता दिया। बताया कि विकासनगर डाकपत्थर क्षेत्र में रहने वाले राशिद नामक युवक ने पहचान छिपाकर उससे दोस्ती की. जिसके बाद दोनों की मुलाकातें होने लगी। वहीं राशिद ने उसकी मुलाकात अपने दोस्त साकिर से भी कराई। दो माह पूर्व राशिद और साकिर उसको और उसकी सहेली को कार से कुल्हाल क्षेत्र के जंगल में ले गए जहां राशिद ने उसके साथ दुष्कर्म किया और साकिर ने किशोरी का अश्लील वीडियो बना लिया।
इसके बाद से आरोपी उसे ब्लेकमेल कर रहे थे। किशोरी का आरोप है कि साकिर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों ने इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में विकासनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
Chief Editor, Aaj Khabar