Dehradun News: भारतीय सैन्य अकादमी में 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड के मद्देनजर दून पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक ट्रैफिक रूट में बदलाव रहेगा, जिसके तहत आईएमए की तरफ जाने वाली सभी सड़कें जीरो जोन रहेंगी और इन दिनों ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि पीओपी के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन के लिए समय निर्धारित किया गया है, जो इस प्रकार होगाः
10 दिसंबरः सुबह 7ः30 से 11ः30 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
12 दिसंबरः सुबह 7ः00 से 11ः00 बजे तक और शाम 4ः00 से 7ः30 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
13 दिसंबरः सुबह 9ः00 से 11ः00 बजे तक और शाम 4ः00 से 7ः30 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
14 दिसंबरः सुबह 7ः00 से 12ः00 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
ट्रैफिक डायवर्जन का समय ट्रैफिक दबाव के अनुसार बढ़ाया या घटाया जा सकता है।
डायवर्ट रूट्सः
बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले वाहनों को रांघड वाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जाएगा।
प्रेमनगर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को प्रेमनगर चौक से दरू चौक, फिर मिठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मंडी से शहर की ओर भेजा जाएगा।
विशेष परिस्थितियों में प्रेमनगर से आने वाले वाहनों को एमटी सेक्शन गेट से आईएमए के अंदर से रांघड गांव की ओर भेजा जाएगा।
सेलाकुई और भाऊवाला से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा।
देहरादून से विकासनगर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की ओर भेजा जाएगा।
आईएमए के पासिंग आउट परेड के आयोजन को लेकर अकादमी प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, और पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पूरी योजना तैयार की है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar