For Latest Dehradun News Click Here
Dehradun News: नगर कोतवाली क्षेत्र में सप्तऋषि फ्लाईओवर पर एक संदिग्ध हालात में देहरादून में तैनात कांस्टेबल कैलाश भट्ट का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल कैलाश भट्ट 18 अगस्त को गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान ड्यूटी के लिए गए थे, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। इसके बाद कांस्टेबल की गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी।
रविवार की देर रात सप्तऋषि फ्लाईओवर पर कांस्टेबल का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। पास में उसकी कार भी खड़ी थी, जिसमें वर्दी और अन्य सामान मौजूद था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।
Chief Editor, Aaj Khabar