Dehradun News: बारिश और बर्फबारी का इंतजार खत्म, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

Dehradun News
शेयर करे-

Dehradun News: उत्तराखंड में लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। मौसम विभाग ने 8 और 9 दिसंबर को प्रदेशभर में हल्की बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम में बदलाव होगा।

रोहित थपलियाल ने कहा कि 8 और 9 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 2500 मीटर या उससे ऊंची ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। इसका असर राज्य के पहाड़ी इलाकों पर ज्यादा देखने को मिलेगा। इस मौसम परिवर्तन के कारण, अगले तीन से चार दिनों में तापमान में दो से चार डिग्री तक की कमी आने की संभावना है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है, खासकर ऊपरी इलाकों में, जहां बर्फबारी के चलते सर्दी और बढ़ेगी। उत्तराखंड में यह बर्फबारी पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए राहत लेकर आएगी, जो लंबे समय से ठंड के इंतजार में थे।

मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेशवासियों को सलाह दी है कि वे इन दिनों में मौसम के अचानक बदलाव से बचने के लिए तैयार रहें और ऊनी कपड़े पहनकर रखें, क्योंकि तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का असर बढ़ सकता है।

 

 

 

Dehradun News

 

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *