Dehradun News : थाना राजपुर पुलिस ने कोबरा गैंग के दो शातिर विदेशी तस्करों को होटल हयात कट, ओल्ड मसूरी रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 33 ग्राम कोकीन बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत 23 लाख रुपये बताई जा रही है।
इससे पहले, कोबरा गैंग के आठ तस्करों में से दो विदेशी महिला तस्करों समेत सात को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, जिनसे लगभग 200 ग्राम कोकीन बरामद हुई थी, जिसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये थी।
पुलिस ने बताया कि नव वर्ष और नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। इसी दौरान, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोबरा गैंग के दो मुख्य पैडलर मसूरी में आयोजित होने वाली एक बड़ी पार्टी में कोकीन की सप्लाई करने जा रहे हैं।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान के तहत कुठालगेट बैरियर के पास स्थित होटल हयात कट, ओल्ड मसूरी रोड से दोनों विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 13 ग्राम कोकीन बरामद हुई।
पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना राजपुर के प्रभारी पी.डी. भट्ट ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कोबरा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और वे तंजानिया और जिम्बाब्वे के नागरिक हैं। ये आरोपी दिल्ली से कोकीन लाकर देशभर में अपने एजेंट्स और पैडलर्स को सप्लाई करते हैं।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar