Dehradun News: डोईवाला और विकासनगर पुलिस ने दो प्रमुख चोरियों का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डोईवाला पुलिस ने 30 लाख रुपये के सामान की चोरी का और विकासनगर पुलिस ने 6 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी का पर्दाफाश किया है।
11 दिसंबर को डोईवाला थाना क्षेत्र में शिवशंकर निवासी सुंदरवाला, देहरादून ने पुलिस को शिकायत दी कि उनकी फैक्ट्री हिमालयन पावर मशीन में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने फैक्ट्री की खिड़की का ग्रिल तोड़कर पोर्टेबल जनरेटर बनाने में इस्तेमाल होने वाले इंपोर्टेड कॉपर पार्ट्स, अल्टरनेटर, स्टार्ट स्विच, इग्निशन चार्जिंग कॉइल और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी की कुल कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई गई।
इस मामले की जांच के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। इस दौरान, 11 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर देहरादून रोड, कुआंवाला पर चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों बसंत साहनी, गणेश साहनी और पूनम साहनी को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कूड़ा बीनने का काम करते थे और कूड़ा बीनने के बहाने फैक्ट्री की रैकी करके चोरी की योजना बनाई थी। उन्होंने चोरी के सामान को कबाड़ियों को बेचने का प्लान किया था, ताकि अच्छा मुनाफा कमा सकें।
वहीं, विकासनगर पुलिस ने 7 दिसंबर को हुई एक अन्य चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। सेलाकुई के हरिपुर निवासी राघवेंद्र ने थाना सेलाकुई में तहरीर दी थी कि उनके घर के ताले तोड़कर चोरों ने 6 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी कर ली थी।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 11 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना में शामिल आरोपी शुभम पंवार को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की गई ज्वेलरी भी बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि शुभम पंवार शटरिंग का काम करता है और उसने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। शुभम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar