For Latest Uttarakhand News Click Here
Gairsain News: खनन के नाम पर खोली गई प्राइवेट चेक पोस्ट में भारी मात्रा में उगाही की जा रही है। सवाल यह उठता है कि आखिर वह कौन है, जिसके इशारे पर यह लूट मची हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जो लोग मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात से भी नहीं डरते, उन पर किसका हाथ हो सकता है?
आज सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि देवभूमि में किसके इशारे पर माफियातंत्र स्थापित किया जा रहा है? यह देखकर हैरानी होती है कि हमारे पुलिस के सिपाही से लेकर अधिकारी तक इन नए माफियाओं के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं। आखिर इन माफियाओं को इतनी ताकत कहां से मिल रही है?
वर्तमान में, सरकार उत्तराखंड की जल, जंगल और जमीन को बेचने में व्यस्त है। नदियों और गधेरों पर खनन का अधिकार स्थानीय निवासियों से छीनकर निजी कंपनियों को सौंपा जा रहा है। धीरे-धीरे इन कंपनियों द्वारा बालू-बजरी निकालने और ढोने का काम भी स्थानीय लोगों से छीन लिया जाएगा।
कांग्रेस पार्टी इस षड्यंत्र को सफल नहीं होने देगी। कांग्रेस “लूट की छूट” वाले इन निर्णयों का हर स्तर पर विरोध करेगी और जल, जंगल, और जमीन के इस नीलामी के खेल को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएगी।
Chief Editor, Aaj Khabar