Haldwani: रक्षाबंधन के अवसर पर देवभूमि की बेटियों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस का मौन उपवास

Haldwani
शेयर करे-

Haldwani (19 अगस्त, 2024) – रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उत्तराखंड में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा और अस्मिता के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने विशेष कदम उठाया। देवभूमि उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे महिलाओं के प्रति अत्याचारों के खिलाफ कांग्रेस ने जिला-महानगर स्तर पर मौन उपवास का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने किया, जो मंगलपडाव, हल्द्वानी स्थित “अंबेडकर पार्क” में आयोजित हुआ।

Haldwani

मौन उपवास के बाद मीडिया से बात करते हुए, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा, “देवभूमि उत्तराखंड, महिलाओं और बेटियों पर दिन-प्रतिदिन बढ़ते अत्याचारों के कारण कलंकित हो रही है। महिलाओं को इन मानवरूपी नरपिशाचों से बचाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। कानून और न्याय प्रक्रिया को राजनीति से परे रखना अत्यंत आवश्यक है।”

विधायक सुमित हृदयेश ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “माताओं, बहनों, और बेटियों पर हो रहे अत्याचारों से हर उत्तराखंडी का सिर शर्म से झुक गया है। रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर हम सभी कांग्रेसजन उत्तराखंड की हर एक माता, बहन, और बेटी की सुरक्षा का संकल्प लेते हैं।”

जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि, “महिला सुरक्षा और सम्मान से संबंधित जिम्मेदारियों को सभी को समझना और ईमानदारी से निभाना होगा।” वहीं, महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट ने कहा कि, “महिला सुरक्षा को राष्ट्रीय अस्मिता का मामला बनाना चाहिए, और इसमें खिलवाड़ करने वालों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए।”

इस मौन उपवास में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उपवास में शामिल होने वालों में पीसीसी सदस्य सतीश नैनवाल, हरीश मेहता, हेमंत बगड़वाल, तारा नेगी, राजेंद्र खनवाल, भोला भट्ट, दीप पाठक, नंदन दुर्गापाल, गोपाल नेगी, जीवन कार्की, ललित जोशी, हाजी सुहैल सिद्दीकी, मलय बिष्ट, जगमोहन चिलवाल, जया कर्नाटक, विमला सांगुड़ी, संध्या डालाकोटी, राधा आर्य, कमला सनवाल, दया बमेठा, प्रीति आर्य, अखिल भंडारी, ललित मोहन पांडे, डॉ. मयंक भट्ट, डॉ. केदार पड़लिया, परमजीत संटी, कानू बिष्ट, योगेश जोशी, महेशानंद, इंदरपाल आर्य, खजान पांडे, प्रेम चौधरी, अशोक जोशी, इकबाल अंसारी, मोहन बिष्ट, महेश कांडपाल, हरेंद्र क्वीरा, अर्जुन बिष्ट, शंकर जोशी, हेमंत बगड़वाल, राम सिंह नगरकोटी, रेकुनी जी, जाकिर हुसैन, मोहन बिष्ट, हेम पांडे, मनोज श्रीवास्तव, त्रिलोक बनोली, हेमंत साहू, दया कबड़वाल, संजू पाना, नरेश अगवाल, रमेश कुमार, सूरज प्रकाश, विक्रम रंधावा, एडवोकेट धर्मवीर, प्रदीप नेगी, अमित रावत, शेरदिल सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने भाग लिया और देवभूमि की माताओं, बहनों, और बेटियों की सुरक्षा के लिए संकल्प लिया।

 

For latest Haldwani News click here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *