Haldwani News: इंचार्ज पर मारपीट का आरोप, छात्रों ने चौकी घेरी

Haldwani News
शेयर करे-

For Latest Haldwani News Click Here

Haldwani News: हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाते हुए 100 से ज्यादा छात्रों ने देर रात चौकी पर प्रदर्शन किया। हंगामा देर रात दो बजे तक जारी रहा, और क्षेत्र के लोग, ग्राम प्रधान, तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र भी छात्रों के समर्थन में सड़क पर आ गए।
पूर्व छात्र संघ सचिव महेश बिष्ट ने बताया कि वे रात करीब साढ़े आठ बजे अपने पांच साथियों के साथ गोधाम दर्शन के लिए जा रहे थे। केशव प्लाजा मूवी जोन के पास एक निजी गाड़ी उनके बगल में रुकी, और वाहन से उतरे हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज गौरव जोशी ने बिना किसी पूर्व सूचना या बातचीत के लाठी चला दी। इस मारपीट में छात्रसंघ सचिव खजान आर्या को चोटें आईं।
छात्रों ने इस घटना को मोबाइल कैमरा में कैद किया और चौकी इंचार्ज से इसकी वजह पूछी। आरोप है कि इस पर जोशी ने अभद्रता की और कहा कि वे कुछ नहीं बिगाड़ सकते। इसके बाद जोशी ने लाठी से मारपीट और गालीगलौज की। नाराज छात्रों ने चौकी पर धरना दे दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर 100 से अधिक छात्र स्थल पर पहुंचे। छात्रसंघ सचिव खजान आर्या ने चेतावनी दी कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित और तबादला नहीं किया गया, तो वे आमरण अनशन करेंगे। हंगामे के बढ़ने पर ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला और रुक्मणी नेगी के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल के बेटे हेमवती नंदन दुर्गापाल भी मौके पर पहुंचे।
कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल और उनकी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्रों ने चौकी इंचार्ज गौरव जोशी की निलंबन की मांग पर अड़ गए। खबर लिखे जाने तक छात्रों का धरना और प्रदर्शन जारी था।

Haldwani News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *