For Latest Haldwani News Click Here
Haldwani News: बहुचर्चित बनभूलपुरा रेलवे प्रकरण की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। 24 जुलाई को हुई सुनवाई में प्रभावितों, सरकार, और रेलवे ने अपना पक्ष पेश किया था। सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे से कहा था कि वे रेलवे स्टेशन के विस्तार और विकास की पूरी योजना कोर्ट में पेश करें और यह भी स्पष्ट करें कि यदि बनभूलपुरा के निवासियों को हटाया जाए तो कितने लोग प्रभावित होंगे और उनके विस्थापन की क्या योजना है, जिसकी सभी पक्षों की सहमति हो।
मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को होनी है। गुरुवार को नगर प्रशासन की टीम ने बनभूलपुरा क्षेत्र में सर्वे किया। यह कार्यवाही एक तरह से सीमांकन मानी जा रही है। नगर निगम, तहसीलदार सचिन कुमार, एसडीएम परितोष शर्मा, और सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने पुलिस बल के साथ इंदिरानगर छोटी रोड के किनारे-किनारे पूर्वी साइड रेलवे लाइन की ओर जाकर जायजा लिया और कई मकानों पर निशान लगाए। स्थानीय निवासी तस्लीम अंसारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत यह सर्वे किया जा रहा है और इसे सीमांकन कहा जा सकता है। उन्होंने स्थानीय लोगों से प्रशासन की टीम को पूरा सहयोग देने की अपील की है। अंसारी ने कहा कि यदि प्रशासन की टीम दस्तावेज मांगती है, तो उन्हें उपलब्ध कराएं। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगली सुनवाई में रेलवे और सरकार द्वारा पेश की जाने वाली योजना की कॉपी सभी पिटिशनरों को प्रदान की जाएगी, और यदि कोई आपत्ति होगी, तो उसे दर्ज किया जाएगा।
Chief Editor, Aaj Khabar