Haridwar News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चाचा राजपाल सिंह यादव की अस्थियां लेकर लखनऊ से हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने मकर संक्रांति के दिन पूजा अर्चना कर, श्रद्धा भाव से उनकी अस्थियां गंगा नदी में विसर्जित की।
जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव मंगलवार रात उत्तराखंड पहुंचे थे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे सीधे हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। वहां उन्होंने नमामि गंगे घाट पर परिवार के साथ पूजा अर्चना की और चाचा की अस्थियां गंगा में विसर्जित की। इसके अलावा, उन्होंने गंगा में पावन डुबकी भी लगाई।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन 73 वर्ष की आयु में गुरुवार को हुआ था। वे लंबे समय से बीमार थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहे थे। उनके निधन से परिवार और पार्टी में शोक की लहर है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar