Haridwar News: पथरी थाना अंतर्गत ग्राम धनपुरा में एक भाई जिन जीनत के फेरे में अपने सगे भाई का दुश्मन बन गया और उसको फसाने के चक्कर मे स्मैक बेचने की पुलिस को झूठी सूचना दे डाली। सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी कर डाला। मामले में सूचना देने वाले बाप बेटे पर कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया।
धनपुरा निवासी दो सगे भाई अलग अलग मिष्ठान भंडार की दुकान चलाते है। सोमवार को एक भाई नाजिम ने अपने बेटे शाहबाज के साथ मिलकर अपने छोटे भाई राशिद को चरस में फसाने की साजिश रच डाली। पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में राशीद स्मैक बेचा जा रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर घर की तलाशी ली गई। तलाशी में घर में रखें फ्रिज के नीचे से 400 ग्राम चरस जैसा दिखने वाला काला पदार्थ बरमाद हुआ तो पुलिस ने मौके से राशिद अली पुत्र इरशाद निवासी धनपुरा को गिरफ्तार कर लिया और थाना पथरी पर राशिद से पूछताछ की गई तो राशिद द्वारा बताया गया कि मुझे शक है कि मेरे भाई ने मुझे झूठा फसाया है, मैं यह काम नहीं करता हूं तथा जो यह सामान मिला है वह मेरा नही है। जिस नम्बर से पुलिस को सूचना मिली थी पुलिस को शक होने पर उस नम्बर की आई डी निकाली गई तो वह नम्बर नाजिम का निकला।
पुलिस द्वारा नाजिम को थाने पर बुलाकर नाजिम से शक्ति से पूछताछ की गई तो नाजिम द्वारा बताया गया कि साहब हम दोनों भाई अलग अलग हलवाई का काम करते है हम दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है ओर मेरे भाई राशिद अली ने मेरे ऊपर जिन जिन्नात छोड़ रखे है। इसलिए मैंने बदला लेने के लिए अपने लड़के सहवान से उसके घर के अंदर यह नकली स्मैक रखा तथा मेरे लड़के ने ही पुलिस को सूचना दी की राशिद अली अपने घर में स्मैक बेच रहा है, साहब मुझे माफ कर दो।
पुलिस को झूठी सूचना देने के जुर्म में नाजिम पुत्र इरशाद व उसके बेटे शहबाज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समस्त प्रस्तुत किया है। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल, एसओ रविन्द्र कुमार, फेरुपुर चैकी प्रभारी सुधांशु कौशिक, जयपाल चैहान, संदीप राणा आदि उपस्थित थे। क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल ने बताया भाई को फंसाने के लिये पुलिस को झूठी सूचना दी गई। जांच के बाद सूचना देने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की गई है।
For Latest Haridwar News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar