Haridwar News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार के दौरे पर नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स समेत 54 करोड़ 31 लाख रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नगर निगम हरिद्वार की लगभग 199 विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मदरसों की जांच के संबंध में कहा कि अवैध मदरसों और जिनका पिछला रिकॉर्ड ठीक नहीं है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जांच के आदेश फिर से दोहराए।
दिल्ली संसद की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक तरीके से काम नहीं कर पा रही है, और इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रही है, जिसकी वे निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और विपक्ष की ये हरकतें जनता को प्रभावित नहीं कर पाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि हालिया चुनावों में जनता ने विपक्ष को पूरी तरह से नकार दिया है।
यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भाजपा का संकल्प है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता से वादा किया था कि उत्तराखंड में 2025 के जनवरी महीने में यूसीसी लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार जिले में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन योजनाओं में खनन न्यास निधि से बने सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स समेत कुल 239 योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं की कुल लागत 54 करोड़ 31 लाख 55 हजार रुपये है।
मुख्यमंत्री ने 50 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनमें प्रमुख योजनाएं शामिल हैंरू
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न निकायों में कुल 183 योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत 24 करोड़ 27 लाख 55 हजार रुपये है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar