Haridwar News: आज शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गंगा में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है, और इसी विश्वास के साथ श्रद्धालु सुबह से ही मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं।
हरिद्वार में इस दिन विशेष रूप से श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा होता है, जिसके चलते यातायात व्यवस्था में भारी दबाव बढ़ जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए विशेष रूप से रूट डायवर्जन और पार्किंग स्थलों के बारे में विस्तृत योजना जारी की है।
एसपी यातायात पंकज गैरोला ने बताया कि रात 12 बजे से शुरू होकर, शुक्रवार को स्नान पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए विभिन्न रूटों और पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।
For Latest Haridwar News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar