For Latest Haridwar News Click Here
Haridwar News: गुरुग्राम की एक किशोरी के साथ हरिद्वार के एक होटल में दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। किशोरी को बेहोशी की दवाई देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। किशोरी की चाची ने उसे बेटे की पूजा कराने के बहाने हरिद्वार बुलाया था, जहां होटल में उसके परिचितों द्वारा दुष्कर्म किया गया।
गुड़गांव के पालम विहार थाने से ट्रांसफर होकर आई जीरो एफआईआर पर नगर कोतवाली पुलिस ने चाची समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, 16 वर्षीय किशोरी ने तहरीर दी है कि 12 अगस्त को वह अपने चाचा-चाची के पास गुड़गांव आई थी। सितंबर 2023 में उसकी चाची ने उसे हरिद्वार में बेटे के नाम से पूजा करवाने का बहाना बनाया।
नौ सितंबर को बस में चाची ने उसे राम किशोर नामक व्यक्ति से मिलवाया। हरिद्वार पहुंचने पर एक होटल में दो कमरे बुक किए गए। होटल में चाची के एक परिचित युवक ने भी कमरे में रहने के लिए प्रवेश किया। किशोरी का आरोप है कि उसे उल्टी होने पर दवाई दी गई, जिसे खाते ही वह बेहोश हो गई। होश में आने पर उसने देखा कि परिचित युवक उसके पास लेटा हुआ था और उसने गलत काम करने की कोशिश की। जब किशोरी ने इसका विरोध किया, तो युवक ने कहा कि चाची के कहने पर ऐसा हो रहा है और चाची ने किसी को भी जानकारी देने से मना किया है।
इसके बाद, आरोप है कि दवाई देकर राम किशोर ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। हरिद्वार से लौटने के बाद, चाची ने किशोरी को किसी न किसी बहाने से राम किशोर के पास भेजा, जहां नवंबर में भी उसने जबरन दुष्कर्म किया। किशोरी ने जब चाचा के बच्चों को घटना के बारे में बताया, तब परिवार को इसके बारे में पता चला और आरोपियों ने परिवार को धमकी दी।
नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Chief Editor, Aaj Khabar