Haridwar News: रोशनाबाद में नाबालिग हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म के आरोपी कोच की सेवा समाप्त कर दी गई है। इसके साथ ही उसे जारी किए गए कोचिंग सर्टिफिकेट भी निरस्त करने की अनुशंसा की गई है।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को हरिद्वार पहुंचकर पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
मीडिया से बातचीत करते हुए खेल मंत्री ने कहा, यह घटना अक्षम्य है और आरोपी कोच ने अपने पेशे को कलंकित किया है। तत्काल प्रभाव से उसकी संविदा नियुक्ति समाप्त कर दी गई है। इसके अलावा, विभाग साई को एक पत्र भेजकर आरोपी के कोचिंग सर्टिफिकेट को निरस्त करने का अनुरोध करेगा।
रेखा आर्या ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एक सार्वजनिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, ताकि भविष्य में देश में कहीं भी उसे कोच के रूप में काम न मिल सके। उन्होंने मामले की जांच कर रही पुलिस टीम से सभी प्रकार के साक्ष्य एकत्र करने और आरोपी के खिलाफ मजबूत मामला तैयार करने के निर्देश भी दिए।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar