Haridwar News: लंढौरा कस्बे में बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सुभान मंगलौर को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। सुभान का पिता नगर पंचायत लंढौरा से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं। सुभान एनडीपीएस मामलों में वांछित है और पुलिस कई दिनों से उसकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही थी।
सुभान की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद उसके समर्थक कोतवाली पहुंचे और हंगामा करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ सुभान को छुड़ाने की जिद पर अड़ गई। स्थिति गंभीर होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। इस दौरान कई युवक और महिलाएं घायल हो गए। प्रदर्शनकारी अपने वाहनों को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कई वाहनों को कब्जे में लिया है और प्रदर्शनकारियों की पहचान के लिए इन वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार के अनुसार, “हिस्ट्रीशीटर सुभान को पकड़कर लाया गया था, और उसे छुड़ाने के लिए भीड़ ने हंगामा किया। जब समझाने के बावजूद भी स्थिति नहीं सुधरी, तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।”
सुभान मंगलौर पर स्मैक तस्करी के आरोप हैं और वह जिले भर में कुख्यात है। उसके खिलाफ 25 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
सुभान को छुड़ाने पहुंचे लोगों में उसका भाई भी शामिल था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा, पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों सहेजमा, इसरार, साजिद और इमरान दृ को भी गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar