Haridwar News: आज सोमवती अमावस्या का पर्व है, जो सनातन धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन को पुण्य और जीवनदायिनी माना जाता है, और हर साल की तरह, इस अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है।
सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान को लेकर धार्मिक मान्यता है कि इस दिन गंगा में डुबकी लगाने से सभी कष्ट दूर होते हैं, मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यहां तक कि इस दिन गंगा में स्नान करने से अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य की प्राप्ति होती है। श्रद्धालु पितरों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के लिए विशेष पूजा भी करते हैं, जिससे जीवन में सुख और शांति आती है।
भीषण ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है। वे गंगा में श्रद्धा और विश्वास के साथ डुबकी लगा रहे हैं, जिससे यह दृश्य अत्यधिक श्रद्धा और विश्वास से ओत-प्रोत है।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांटकर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar