Haridwar News: सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक युवक ने अपनी जान को खतरे में डालते हुए सड़क पर खतरनाक बाइक स्टंट किए। युवक का यह वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और कार्रवाई की। पुलिस ने युवक का सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कराया और बाइक को सीज कर दिया।
मामला हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र का है, जहां आरोपी युवक सूरज थापा ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक से खतरनाक स्टंट किए और उनका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। युवक का उद्देश्य सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाना था, लेकिन इस खतरनाक हरकत के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और कार्रवाई की।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर स्टंट के वीडियो पोस्ट करने की कई शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर खड़खड़ी चौकी पुलिस ने आरोपी युवक को बुलाकर उसका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करवाया और बाइक को सीज कर लिया। एसएसपी ने कहा कि डिलीट किए गए इंस्टाग्राम अकाउंट के करीब 7,500 फॉलोअर्स थे।
एसएसपी डोभाल ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डालें। इस तरह की हरकतों से न केवल आप अपनी जान खतरे में डालते हैं, बल्कि युवा वर्ग भी आपसे ऐसी नकल कर सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर इस प्रकार के कोई और मामले सामने आएंगे, तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही, पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखे हुए है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar