उत्तरकाशी। उत्तराखंड में बरसात की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जगह-जगह भूस्खालन हो रहा है तो वहीं कई जगहों पर सड़क मार्ग भी बंद हैं जिस कारण से कई मार्गों पर आवागमन बंद हैं। इधर सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दो लोगों को हल्की फुल्की चोट आई है। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं। जिले के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओरछा बैन्ड के पास पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर मैक्स वाहन पर आ गिरा जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा हरा है कि वाहन में तीन लोग सवार थे जिनमें दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। बोल्डर गिरने के कारण वाहल चालक गाड़ी में फंसा हुआ है।
Chief Editor, Aaj Khabar