Uttarakhand: इंडियन आइडल 12 के विजेता और चर्चित गायक पवनदीप राजन उत्तराखंड से नोएडा जाते समय एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी कार गजरौला में हाईवे किनारे खड़े एक कैंटर में पीछे से जा घुसी। हादसे में उनके साथ मौजूद चालक राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार से बाहर निकाला और तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
उत्तराखंड के चंपावत निवासी पवनदीप राजन, अपने साथी अजय मेहरा के साथ रविवार रात नोएडा की ओर जा रहे थे। कार को चालक राहुल सिंह चला रहा था। रात करीब ढाई बजे जैसे ही गाड़ी चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी, तभी हाईवे किनारे खड़े कैंटर में जा टकराई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।
हादसे में पवनदीप, अजय और राहुल तीनों को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर डिडौली स्थित हाईवे के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मुरादाबाद रेफर किया, लेकिन बाद में प्राथमिक उपचार के बाद पवनदीप के परिजन उन्हें नोएडा बेहतर इलाज के लिए ले गए।
डॉक्टरों के अनुसार पवनदीप की दोनों टांगों में फ्रैक्चर है और सिर में भी चोट आई है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और कैंटर को कब्जे में ले लिया है। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar