For Latest Kaladhungi News Click Here
Kaladhungi News: कोटाबाग विकासखंड के फतेहपुर क्षेत्र के बैगड़ नाले में मंगलवार देर शाम एक युवक बहे युवक को शव बरामद कर लिया गया है। शव मलबे में दबा मिला। पुलिस शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंच गई है।
मनीष सती पुत्र स्वर्गीय विपिन चंद्र सती उम्र 29 वर्ष निवासी- रामनगर, नमन उपाध्याय पुत्र भुवन चंद्र उम्र 26 वर्ष निवासी- रामनगर एवं बलवंत पुत्र पूरन सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी- रामनगर मंगलवार को घूमने के लिए कोटाबाग के पर्वतीय क्षेत्र में आए हुए थे। तीनों युवक एक ही बाइक गाड़ी संख्या Uk 19 b 4935 में सवार होकर कोटाबाग पहुंचे। देर शाम अत्यधिक बारिश होने से युवक बैगड़ नाले में फंसे गये। तीन युवकों में से दो युवकों को ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन एक युवक मनीष सती पुत्र विपिन चंद सती नाले के तेज बहाव में बह गया। इसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया जिसके बाद लापता युवक का शव बरामद कर लिया गया।
Chief Editor, Aaj Khabar