For Latest Kaladhungi News Click Here
Kaladhungi News: कालाढूंगी के छोटी हल्द्वानी में Gampati Immersion कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं ने बौर नदी में गणपति बाप्पा मोरिया के जयकारों के साथ गणेश विसर्जन किया। छोटी हल्द्वानी के देवी मंदिर में आयोजित गणपति महोत्सव के इस कार्यक्रम के साथ ही गणपति विसर्जन समारोह का समापन हुआ।
कार्यक्रम के कमेटी अध्यक्ष कमल बोहरा ने जानकारी दी कि अगले वर्ष से गणपति विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। इस दौरान गणेश कार्की, राजकुमार पाण्डेय, जीवन बिष्ट, मोहन पाण्डेय, रोहित बुधलाकोटी, गणेश मेहरा, दीपक शर्मा, योगेंद्र सामंत, प्रांदत्त समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
Chief Editor, Aaj Khabar