For Latest Kaladhungi News Click Here
Kaladhungi News: विश्व हिंदू परिषद के 60वें स्थापना दिवस व श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कालाढूंगी भव्य रैली का आयोजन हुआ। रामलीला मैदान चकलुवा से से भव्य रैली कालाढूंगी नगर पहुंची वापस चकलुवा रामलीला मैदान में भंडारी के साथ रैली का समापन हुआ। रैली में विहिप,बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ आम जन भी हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आए। डीजे मैं देशभक्त वह भजनों पर पुरुष महिलाओं के साथ बच्चे जमकर थिरकते नजर आए। रैली में महिलाओं व युवतियों का जोश देखते ही बन रहा था।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामलीला मैदान चकलुवा में कृष्णा राधा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता व क्षेत्र के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रांत मंत्री गौ रक्षा विभाग यशपाल राजवंत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा हिंदू समाज की सुरक्षा, धर्मांतरण पर रोक लगाने, गाय,माता बहनों की सुरक्षा को लेकर सभी हिंदू समाज को एक होना जरूरी है। उन्होंने कहा हिंदू समाज को जाती, मत, पंथ, भाषा व भौगोलिक सीमा से ऊपर उठकर संगठित व सशक्त हिंदू को खड़ा करना ही विश्व हिंदू परिषद का मुख्य उद्देश्य है। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने लव जिहाद व महिला सुरक्षा पर जोर दिया। इसके बाद राधा कृष्ण, राम लक्ष्मण सीता, श्री गणेश, शिव पार्वती सहित अनेक देवी देवियों की झांकियां के साथ रैली कालाढूंगी नगर पहुंची। जहां जगह-जगह लोगों ने पानी ठंडा पेय पदार्थ की व्यवस्था की हुई थी. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष मोहन सिराडी, प्रखंड मंत्री ताराचंद, गिरीश पडलिया, रमेश जोशी, मुदित,कार्तिक, भास्कर बिष्ट, पुष्कर खनायत, विक्रम जतंवाल, दीपक बनोला, मयंक गुप्ता, गोविंद पांडे व अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Chief Editor, Aaj Khabar