Kedarnath: केदारघाटी में SDRF ने 16 दिन से मलबे में दबे तीन शवों को निकाला

Kedarnath
शेयर करे-

Kedarnath यात्रा मार्ग पर स्थित लिंचोली में गुरुवार को मलबे में दबे 3 शव मिलने की सूचना मिली। कुछ मजदूरों ने SDRF को जानकारी दी कि उन्हें मलबे में शव दिखाई दे रहे हैं। एसआई प्रेम सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग अभियान चलाया और शवों को निकालकर जिला पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा शवों की शिनाख्त की जा रही है। 

बादल फटने की घटना

31 जुलाई की रात हुई अतिवृष्टि के कारण, कई स्थानों पर Kedarnath पैदल मार्ग को भारी क्षति पहुँची थी। आशंका है कि लिंचोली में मिले ये तीन शव उसी दिन हुई घटना के शिकार हो सकते हैं।

Kedarnath

पैदल मार्ग पर भारी क्षति

अतिवृष्टि की वजह से भीमबली और लिंचोली के बीच Kedarnath पैदल मार्ग 13 स्थानों पर बुरी तरह ध्वस्त हो गया। गौरीकुंड से रामबाड़ा के बीच पैदल मार्ग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, विशेषकर जंगलचट्टी में। इस क्षेत्र में 50 मीटर तक का मार्ग वॉश आउट हो गया था।

अभी भी जारी है पुनर्निर्माण कार्य

पैदल मार्ग की क्षति के चलते मार्ग को पुनः खोलने में अभी भी समय लग रहा है। हालांकि, हवाई मार्ग से यात्रा सुचारू रूप से चल रही है, जिससे यात्री Kedarnath की यात्रा कर सकते हैं।

For latest news related to Uttarakhand, Kedarnath Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *