Headlines

Lohaghat News: 25 हजार का इनामी ठग गिरफ्तार, 6 साल से था फरार

Lohaghat News
शेयर करे-

Lohaghat News: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और थाना लोहाघाट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25,000 रुपये का इनामी ठगी और धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे इनामी अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई है।

एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह आरोपी पिछले छह वर्षों से फरार था और कई राज्यों में धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी, जगमोहन सिंह, पंजाब के अमृतसर का निवासी है, और वह उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में ठगी के आधा दर्जन मामलों में वांछित था।

जगमोहन सिंह ने 2018 में उत्तराखंड के लोहाघाट क्षेत्र में एक फर्जी फाइनेंस कंपनी ष्किम फ्यूचर विजन सर्विसेज लिमिटेडष् खोल कर आम जनता से निवेश कराकर उन्हें लूट लिया था। इसके बाद वह फरार हो गया था। आरोप है कि इस कंपनी ने निवेशकों से धन दुगना करने का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की थी।

इस मामले में स्थानीय निवासी लोकमणी जोशी ने 10 लाख रुपये की ठगी का मुकदमा थाना लोहाघाट में दर्ज कराया था।
एसटीएफ के एसएसपी श्री नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लोहाघाट थाने में धोखाधड़ी और ठगी के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में भी अन्य मुकदमे पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में पुलिस ने इस आरोपी के खिलाफ 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। लंबे समय से फरार इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम लगातार सक्रिय थी।

एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस राज्य में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में कई इनामी अपराधी सक्रिय हैं और एसटीएफ का अभियान इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जारी रहेगा। एसटीएफ को हाल ही में गोपनीय सूचना मिली थी कि आरोपी अमृतसर में छिपा हुआ है, जिसके बाद एसटीएफ ने एक विशेष टीम का गठन कर उसे पकड़ने के लिए अमृतसर भेजा। टीम ने कल अमृतसर के थाना कैन्टोनमेंट क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लाकर थाना लोहाघाट में दाखिल किया गया। एसटीएफ के इस सफल ऑपरेशन में निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई बृजभूषण गुररानी, एएसआई प्रकाश भगत, मु0आरक्षी जगपाल सिंह और आरक्षी गुरवंत सिंह शामिल रहे।

 

 

Lohaghat News

 

 

 

For Latest Lohaghat News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *