Nainital News: पार्क में बैठे नशेड़ी लड़के करते हैं छेड़छाड़

Nainital News
शेयर करे-

Nainital News: जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नैनीताल में संवेदीकरण कार्यशाला डीएसबी कैंपस एवं शेरवुड कॉलेज, नैनीताल में संपन्न हुई। महिला एवम बाल विकास विभाग नैनीताल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण विषय में कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विभाग जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा एवम परिवीक्षा विभाग से आए हुए अधिकारियों द्वारा बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई।अपर निदेशक, प्रशिक्षण श्रीमती ऋचा सिंह ने बालिकाओं से वार्ता करते हुए ऐसे स्थानों के बारे में पूछा जहां पर वह असुरक्षित महसूस करती हैं, साथ ही बताया कि पिछली कार्यशालाओं में चिन्हित स्थानों पर समस्त संबंधित विभागों द्वारा लगातार कार्यवाही भी की जा रहा है, जिलाधिकारी महोदया द्वारा विभिन्न विभागों के लिए SOP जारी कर दी गई है एवं मुख्य सचिव द्वारा भी इन कार्यशालाओं को पूरे राज्य में करवाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

 

बाल विकास अधिकारी शिल्पा जोशी ने बताया कि हल्द्वानी में इन कार्यशालाओं का असर देखने को मिल रहा है। बालिकाओं द्वारा विभिन्न स्थानों को चिन्हित किया गया जैसे ठंडी सड़क, जूलैंड के पास, बैंड स्टैंड, अयारपाटा, मल्लीताल पर मस्जिद के पास, स्प्रिंगफील्ड स्कूल के पास, गाड़ीपड़ाव, रॉयल होटल के सामने से जो रास्ता मालिक लॉज को जाता है, बस स्टैंड, स्नो व्यू, DSB College कैंपस के गेट के पास  बूचड़खाना, मॉल रोड के पार्क, आदि। बालिकाओं द्वारा बताया गया की नैनीताल से हल्द्वानी रूट की बसों में यात्री शराब पीकर चढ़ते हैं और आए दिन छेड़ खानी की घटनाएं होती हैं, ड्राइवर और कंडक्टर भी नशे में रहते हैं। यही समस्या टैक्सी में भी आती है। महिलाओं से छेड़छाड़ होती है, पैसे लेते समय हाथ छूने की कोशिश की जाती है। कुछ सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, अयारपाटा आदि में लड़के नशे में पीछा करते हैं और नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं और छेड़खानी करते हैं।

 

कॉलेज के आसपास की कैंटीन में भी लड़के अनावश्यक रूप से बैठकर नशा करते हैं, जिस से बालिकाओं को सुरक्षित महसूस नहीं होता है। कार्यशाला मे बालिकाओं ने कुछ सुझाव भी पेश किए जैसे रोडवेज बस स्टैंड का लगातार निरीक्षण, कॉलेजों में साइबर अपराध संबंधी ट्रेनिंग, बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग, कैंटीनों का निरीक्षण, चिन्हित जगह पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग, गलियों में स्ट्रीट लाइट, रिक्शा स्टैंड पर एवम अन्य चिन्हित स्थानों पर गश्त आदि। इस कार्यशाला में चिन्हित स्थानों एवम कारणों के साथ समिति अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित करेगी जिससे संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा।

 

साथ ही शेरवुड कॉलेज की बालिकाओं द्वारा अन्य राज्य के असुरक्षित स्थानों जैसे दिल्ली का कनॉट प्लेस, नोएडा एवं चंडीगढ़ के कुछ सेक्टर को भी चिन्हित किया गया जिनको पृथक से जिलाधिकारी महोदया को प्रेषित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से तबस्सुम ने हेल्पलाइन नम्बर्स की जानकारी दी एवम स्वास्थ्य विभाग से डॉ दीप्ति धामी ने महिला स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। इन लगातार हो रहे कार्यक्रमों का उद्देश्य भय मुक्त वातावरण को बनाना है जहां बालिकाएं स्वयं को असुरक्षित ना महसूस करें और विश्वास के साथ कहीं भी आ जा सके, उन्हें आने-जाने में भय ना लगे और जिस भी क्षेत्र में छेड़छाड़ या बच्चियों को असुरक्षा महसूस हुई है उनमें जिलाधिकारी  के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है। कार्यक्रम में कॉलेज की शिक्षिकायें, बालिकाएं, बाल विकास सुपरवाईजर प्रियंका आर्या उपस्थित रहे।

 

 

Nainital News

 

 

For Latest Nainital News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *