For Latest Nainital News Click Here
Nainital News: मध्य रात्रि से शुरू हुई बारिश ने कोसी और शिप्रा नदियों का बहाव तेज कर दिया है, जिससे खैरना और गरमपानी क्षेत्र के निवासियों की धड़कनें बढ़ गई हैं। खैरना में कोसी नदी का पानी आबादी के नजदीक पहुंचने से लोग घरों से बाहर आ गए हैं और छतों से जलस्तर की निगरानी करने लगे हैं।
गुरुवार को तेज बारिश के दौरान उत्तरवाहिनी शिप्रा और अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे के किनारे बहने वाली कोसी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। रानीखेत पुल से मोक्ष धाम तक बाढ़ सुरक्षा के इंतजाम न होने के कारण कोसी नदी का पानी आबादी के पास पहुंच गया। इससे स्थानीय लोग छतों पर चढ़कर जलस्तर पर नजर रख रहे हैं। गरमपानी बाजार के पास बहने वाली शिप्रा नदी का बहाव भी तेज हो गया है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।
पूर्व में नदी के तेज बहाव के कारण कई आवासीय भवन जमींदोज हो चुके हैं और कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि बाढ़ सुरक्षा कार्य किए जाने के बाद खतरा काफी हद तक कम हुआ है, लेकिन बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ सुरक्षा कार्यों को खतरा उत्पन्न हो गया है।
खैरना पुलिस ने लोगों को नजदीक न जाने की सलाह दी है और व्यापारी नेताओं ने रानीखेत पुल से खैरना तक बाढ़ सुरक्षा कार्यों की मांग की है।
इसी बीच, गरमपानी खैरना बाजार से सटी थुआ की पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे हैं। देवी मंदिर के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थरों ने बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। एक बड़ा पत्थर हाईवे किनारे खड़ी कार से टकरा गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मध्य रात्रि से कोसी घाटी में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार सुबह गरमपानी स्थित देवी मंदिर के पास थुआ की पहाड़ी दरक गई और पत्थर बाजार क्षेत्र में गिरने लगे। इससे बाजार में हड़कंप मच गया और व्यापारियों तथा राहगीरों ने सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ लगाई। बाजार क्षेत्र में पहाड़ी से पत्थरों के गिरने से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है। क्षेत्रवासियों ने खतरे वाले स्थानों पर ठोस सुरक्षा उपायों की मांग की है।
Chief Editor, Aaj Khabar