Nainital News: हरबर्टपुर से कांग्रेस की नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी यामिनी रोहिला को उत्तराखंड हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। हाल ही में उनका जाति प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए जाने के कारण रिटर्निंग ऑफिसर ने उनका नामांकन निरस्त कर दिया था। इसके बाद यामिनी रोहिला ने उच्च न्यायालय में इस निर्णय के खिलाफ याचिका दायर की थी।
मंगलवार को हुई सुनवाई में न्यायालय ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया। इस फैसले के बाद अब कांग्रेस पार्टी में यह सवाल उठ रहा है कि यदि यामिनी रोहिला की उम्मीदवारी पूरी तरह से समाप्त हो जाती है, तो कांग्रेस को किस प्रकार का रणनीतिक कदम उठाना चाहिए। अब पार्टी निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने पर मंथन कर रही है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar