Nainital News: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रदेश के कई जिलों में जिला उपभोक्ता फ ोरम के सदस्यों की तैनाती के मामले पर स्वतरू संज्ञान लेकर सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ में मंगलवार को संबंधित विभाग के सचिव पेश हुए। उन्होंने शपथ पत्र पेश किया, जिस पर कोर्ट ने न्यायमित्र से कहा है कि इसका अवलोकन करें और उसका जवाब पेश करें। अब मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होगी।
बता दें कि पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने संबंधित विभाग के सचिव से पूछा था कि चार जिलों के अलावा क्या बाकी जिलों में जिला जजों को इसकी जिमेदारी दी जा सकती है?, क्या राज्य सरकार अन्य जिलों में भी नियुक्ति करने जा रही है? कोर्ट को अवगत कराएं, जिस पर मंगलवार को सचिव द्वारा अपना शपथपत्र पेश किया।
मामले के अनुसार समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद हाईकोर्ट ने उपभोक्ता फ ोरम में रिक्त पदों के मामले में स्वतरू संज्ञान लेते हुए सुनवाई की थी, तब राज्य सरकार की तरफ से कोर्ट को अवगत कराया गया था कि इन पदों को भरने की तैयारी कर रही है। 13 जिलों के उपभोक्ता फ ोरम में से अभी तक 4 जिलों में चेयरमैन की ही नियुक्तियां हो पायी हैं जबकि पहाड़ी इलाकों में चेयमैन के पद खाली पड़े हुए हैं।
For Latest Nainital News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar