Rishikesh News: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत जानकी सेतु पुल के पास स्थित गंगा घाट पर अश्लील रील्स (वीडियो) शूट कर वायरल करने के मामले में एक युवक और युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने वायरल रील्स का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान युवक ने अपनी सोशल मीडिया साइट से वीडियो डिलीट कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग आस्था और धार्मिक स्थलों के साथ खिलवाड़ करने से नहीं कतराते। स्थानीय पुरोहितों और निवासियों का आरोप है कि गंगा घाटों पर अश्लील रील्स और वीडियो शूट किए जा रहे हैं, जिससे मां गंगा के भक्तों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। हाल ही में एक ऐसी ही अश्लील रील्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, जिसे पौड़ी पुलिस तक पहुंचने में देर नहीं लगी।
पौड़ी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के चक्कर में युवा मर्यादाओं की अवहेलना कर रहे हैं।
For Latest Rishikesh News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar