For Latest Rishikesh News Click Here
Rishikesh News: थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के बैराज कुनाव गांव के पास आज सुबह एक दुखद घटना में 15 वर्षीय दो किशोर नहर में नहाते समय तेज बहाव में बह गए। देखते ही देखते दोनों किशोर नदी की लहरों में खो गए और अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ ने एक किशोर का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे किशोर की तलाश जारी है।
रविवार की सुबह, दो किशोर बैराज के पास चीला रोड पर घूमने आए थे। अचानक उनका मन नहर में नहाने का हो गया। जैसे ही वे नहर में उतरे, तेज बहाव के कारण वे संभल नहीं पाए और बह गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद एसडीआरएफ को सूचित किया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 8रू30 बजे ईशान बिजल्वाण (15) और दीपेश रावत (15) नहर की तेज लहरों में बह गए। एसडीआरएफ ने ईशान का शव बरामद कर लिया है, जबकि दीपेश की तलाश जारी है। पुलिस ने दोनों किशोरों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और वे मौके पर पहुंच चुके हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar