For Latest Rudraprayag News Click Here
Rudraprayag News: अत्यधिक बारिश के कारण उफान पर आए गधेरे के मलबे में दबने से चार नेपाली मजदूरों की मौत हो गई। राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंची रेस्क्यू टीमों ने मलबे से चारों शव बरामद किए।
घटना देर रात करीब सवा एक बजे के आसपास फाटा में पवनहंस के हैलीपैड के निकट खाट गधेरे के किनारे बने डेरे में हुई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और जिला पुलिस की संयुक्त रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया। सभी लोग अचेत अवस्था में मिले और बाद में उनकी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान तुल बहादुर, पूरन नेपाली, किशना परिहार और दीपक बुरा के रूप में की गई है, जो नेपाल के निवासी थे। शवों को डीडीआरएफ की टीम द्वारा रुद्रप्रयाग ले जाया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि घटना स्थल पर तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया था, लेकिन चारों मजदूरों की जान नहीं बचाई जा सकी।
Chief Editor, Aaj Khabar