For Latest Srinagar Garhwal News Click Here
Srinagar News: लगातार बारिश के कारण देवप्रयाग ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल के समीप राइंका बनघड पलेठी के भवन को भारी नुकसान पहुंचा है। बारिश की वजह से तीन शौचालय क्षतिग्रस्त हो गए हैं और पुश्ता ढहने से विद्यालय भवन को खतरा उत्पन्न हो गया है। विद्यालय भवन के कमरों में दरारें आ गई हैं, जिससे सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है।
बृहस्पतिवार से जारी लगातार बारिश के चलते कर्णप्रयाग में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। गौचर कमेड़ा के पास बदरीनाथ हाईवे बार-बार बोल्डर और मलबा आने के कारण बंद हो रहा है। शुक्रवार सुबह भी पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा आने से हाईवे फिर से बंद हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। उत्तरकाशी जिले में रूक-रूककर बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है, और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। तापमान में गिरावट के चलते सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है।
Chief Editor, Aaj Khabar